¡Sorpréndeme!

Anant Singh और Sonu-Monu के अलावा इन बाहुबलियों का था बिहार पर राज, कहाँ हैं अब | वनइंडिया हिंदी

2025-01-24 73 Dailymotion

Anant Singh - Sonu Monu: बिहार का मोकामा एक बार फिर चर्चा में है. इस बार भी मोकामा की चर्चा गोलियों की तड़तड़ाहट से ही है. इस बार बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी हुई है. गाड़ी पर 60 से 70 राउंड की गई फायरिंग की गई है. आरोप है कि गोली बारी सोनू-मोनू गैंग की ओर से की गई है. दरअसल अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुके हैं. ऐसे में खबर मिलते ही बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है.. ऐसे में हम आपको बताएंगे बिहार के गैंगस्टर की काली सच्चाई।

#anantsingh #sonumonugang #bihar #crime #anantsingh #mokama #crime